जगत दर्शन न्यूज़
कौरु धौरु पंचायत भवनमुखिया वीणा देवी ने ध्वजारोहण
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत भवन पर 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही गुर्दाहा कला गाँव मे बने राजीव गांधी मनरेगा पार्क में भी मुखिया वीणा देवी ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर देश के वीर शहीदों को याद किया गया। कोरोना काल को लेकर सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर सभी कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि उदयशंकर सिंह के साथ साथ अनेक ग्रामीण रहे मौजूद।