जगत दर्शन न्यूज़
माँझी: पेंटिंग में नाम कमाता ओमप्रकाश
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड का एक छोटा से गाँव है धनी छपरा। यह गाँव अब खास बन गया है। क्यों? इस गाँव का एक खास कलाकार जो अपने पेटिंग के द्वारा निखार रहा है दुनिया। इस व्यक्ति का नाम है ओमप्रकाश चौधरी। अपने पेंटिंग आर्ट में आज कल नाम कमा रहे ओमप्रकाश जी युवा लोगो में विलुप्त हो रही आर्ट कला को जीवित करने में लग गए है। जहां हर कोई आज मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने में लगा है वहीं यह व्यक्ति पेंटिंग को ही अपना कैरियर बना चुका है। इसी को अपना जीवकोपार्जन का माध्यम मान ओमप्रकाश ने अपने सपनों को पुरा करने का फैसला किया और नौकरी के विकल्प को पीछा करने के बजाय अपने अंदर उपज रहे अद्भुत कलाकर को जीवंत किया।
।
उन्हीने सबसे पहले तो अपने अंदर की कला को दिवालो पर उकेरना शुरू किया। इसमें उन्होंने दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाना शुरू किया। फिर तो इनकी पेंटिंग देख कर दंग हो गयी दुनिया। हर जगह अपनी पहचान बनाते अपने कला को दिखाना शुरू किया। ओमप्रकाश चौधरी से जगत दर्शन न्यूज़ की विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि इसी कला के सहारे वे परिवार का भरण पोषण करते है। मैंने पढ़ लिख कर नौकरी प्राप्त करने का बहुत प्रयास किया परंतु नौकरी नहीं मिली। अतः मैंने अपने सपनों को जगाने की कोशिश की। हृदय के अंदर एक कशिश थी। मेरे हृदय ने कहा ये ले पेन। चला दीवारों पर। तुम्हारे मंजिल तुम्हारे करीब होगी। फिर मैंने निश्चय किया और शुरू किया पेंटिंग। फिर धीरे धीरे अपने इस कला के क्षेत्र में लग कर इस पायदान पर पहुंचे हैं जिससे अपनी दाल रोटी चल जाती है।
आजकल इनकी कलाकारी का चर्चा जोरों पर है।