माँझी बनेगा पर्यटन स्थल। मजदूरों की मजदूरी हड़पने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। : डॉ सत्येन्द्र यादव
माँझी में हुआ मनरेगा ग्रीन पार्क का उदघाटन
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मांझी में प्राचीन काल से मौजूद जल संग्रह केन्द्रों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत उनकी खुदाई सफाई व सौंदर्यीकरण पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। तथा मांझी में मौजूद दर्जन भर जल संग्रह केन्द्रों के माध्यम से स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ये बातें मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गुरुवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा योजना द्वारा आठ लाख 29 हजार रुपये की लागत से निर्मित ग्रीन पार्क के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने पुनः कहा कि मांझी के जल संग्रह केन्द्र तथा तालाब आदि बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के शिकार हैं, जिन्हें बहुत ही जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मांझी गढ़ तथा 85 एकड़ में फैले दह पुरैना के ऐतिहासिक कनेक्शन की चर्चा करते हुए इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की। मनरेगा योजना तथा इंदिरा आवास योजना में कथित रूप से लूट खसोट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों की मजदूरी हड़पने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इंदिरा आवास योजना में गरीबों से दलाली करने वालों से राजनीतिक व कानूनी रूप से दंडित करने की भी चेतावनी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन के क्रम में माननीय विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए,शिक्षक कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेंदर बाबू) ने कहा :-
"सबका हाथन में कुछ लकीर बा
बनल जेसे सबकी तकदीर बा
दुआ बा.....
रउवा हाथन के लकीर कुछ खास होखे
दुनिया के हर खुशी रउवा पास होंगे।।''
इससे पहले मांझी पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान ने अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। समारोह में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार बीडीओ नीलकमल सीओ धनंजय कुमार मुखिया संघ के अध्यक्ष शैलेश्वर मिश्रा राजेश पाण्डेय विजय यादव ध्रुवदेव गुप्ता मनोज प्रसाद पूर्व मुखिया अशोक सिंह सुखदेव यादव रमेश प्रसाद यादव शैलेश यादव सत्य नारायण प्रसाद यादव तथा विधायक के प्रेस प्रतिनिधि आनंद तिवारी आदि अनेक लोग मौजूद थे। अध्यक्षता उदय शंकर सिंह तथा संचालन बिजेन्द्र तिवारी ने किया।