सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर शराब बंदी को लेकर एकमा पुलिस रेस,
थानाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे पियक्कड को किया गिरफ्तार
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के सख्त निर्देश के आलोक में एकमा थाना की पुलिस शराब पीने वालों, शराब बेचने वालों, शराब बनाने वालों के खिलाफ पूरी तरह रेस हो गयी है। इसके चलते शराब बनाने वालों, पीने वालों एवं शराब का कारोबार करनेवालों में हड़कंप मच गया है। आज एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने पुलिस अवर निरीक्षक नयनसी कुमारी के साथ गंजपर गांव के बलुआ टोला में अचानक छापामारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया एवं चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरांत कोर्ट भेजा ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि कल ही एकमा थाना की पुलिस ने एकमा अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा ,उत्पाद विभाग के अधिकारी अमीत कुमार एवं थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की मौजूदगी में जब्त किए गये सवा सौ लीटर देशी शराब को नाला में गिराकर बिनष्ट कर सराहनीय कार्य की है।
उधर, रसुलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मणी कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से रसुलपुर चट्टी पर छापामारी कर च़ौदह बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया । पुलिस ने मौके से शराब के कारोबारी चंदन कुमार क़ो गिरफ्तार किया आऔर आवश्यक पूछताछ करने के उपरांत छपरा जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने पिछले दिनों लहलादपुर थाना समेत अनेक जगहों पर शराब बंदी कराने के उद्दे्श्य से जागरूकता अभियान चलाया एवं अनेक जगहों पर छापामारी भी किया ।