टूटी फूटी सड़कें, टूटा नसीब,
नाली में बजबजाता गंदा पानी।
नगर पंचायत एकमा बाजार के,
वार्ड न0 चार की यही कहानी।।
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव : सारण जिला के एकमा प्रखण्ड अंतर्गत अवस्थित नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड नं 4 में पड़ने वाली भटोली सड़क पूरी तरह टूट फूट गयी है। सड़क के बीच में ही नाला बना हुआ है और शिलापट से ढक कर उपर से पलस्तर कर दिया गया है, लेकिन पिछले डेढ़ दो साल से नाला पलस्तर एवं शिलापट जगह जगह इस क़दर टूट फूट गया है कि खुला नाला हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। भटोली गांव में आनेवाली वाहन अथवा गांव से बाहर जानेवाली वाहनें इस नाले में फिसलकर फंस जाती हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से नाला में गंदे जलजमाव होता है। इसकी शिकायत अनेक बार वार्ड के निवासियों ने नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी से किया, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगती है।
वार्ड 4 की सबसे बडी़ समस्या जल निकासी की समस्या है। जिसके चलते ब्लांँक रोड का नाला, राहुल नगर व अन्य नालों में गंदे जल का जमावड़ा लगा रहता है एवं संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी रहती है।
दिलचस्प तथ्य तो यह है कि इसी वार्ड में एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक, एकमा मुख्य डाक घर, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, शैक्षणिक संस्थानें, बिशाल एकमा बाजार, अस्पताल, डाक्टरों की निजी क्लिनिक, विभिन्न तरह की दुकानें एवं एकमा रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक स्थानों के रहते हुए भी वार्ड नं 4 की हालत काफी दयनीय बनी हुई है।