पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय बंद
सिवान (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: बिहार में बढ़ते ठंड के कारण अब सिवान जिले में निकला आदेश। सिवान जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि तापमान में गिरावट और ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए दिनांक 4 जनवरी 2022 से लेकर 8 जनवरी 2022 तक वर्ग 1 से लेकर आठवीं तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा। हालांकि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अपने कर्तव्य पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे।