युवाओं ने किया आर्मी की लिखित परीक्षा की मांग
सिवान (बिहार) संवाददाता संतोष सेनानी यादव: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने बखरी रनवे ग्राउंड पर कल सोमवार को आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इसका कारण है कि पिछले दो साल से सेना भर्ती नहीं होने के कारण युवाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को दर्जनों गॉंवों के युवा चैनपुर से बखरी बगीचे में स्थित अभ्यास मैदान के पास पहुंचकर अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया। युवाओं का आरोप है कि दो साल से सेना भर्ती नहीं हो रही है और तैयारी कर रहे युवाओं की उम्र बढ़ती जा रही है। दो साल से बहाली की प्रक्रिया अटकती रही है। उनलोगों का देश सेवा करने का मौका हाथ जाता रहा है। वहीं राजू यादव, सतीश शर्मा, पवन कुमार, अनूप कुमार, संदीप साह आदि युवाओं का कहना है कि मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में फरवरी 2021 में ही फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट दोनों करा लिए गए, परंतु अभी तक हमारी लिखित परीक्षा नहीं हुई। सिर्फ तारीख बदली जा रही है। 25 अप्रैल 2021 को लिखित परीक्षा होनी थी, परंतु कोरोना के कारण इसे भी टाल दिया गया, फिर 25 जुलाई 2021 को नया एडमिट कार्ड जारी किया गया, परंतु 2 दिन पहले तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया जिसकी अभी तक लिखित परीक्षा भी नहीं हुई। अब तो युवाओं की उम्मीद टूट रही है। उक्त मौके पर उपस्थित गुड्डू यादव, अभिषेक, जेपी यादव, मनीष सिंह, विवेक ठाकुर, ललित कुमार, रंजीकी शर्मा, राहुल यादव आदि युवाओं ने जनवरी 2022 में ही आर्मी लिखित परीक्षा की मांग की।