बिहार में लॉकडाउन होने के संकेत
पटना (बिहार) : बिहारमें बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोंन के मरीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में फिलहाल जो भी नियमें लागू किए गए है, वे 5 जनवरी तक ही मान्य है। यदि इसी प्रकार कोरोना का ग्राफ प्रदेश में बढ़ता गया तो जल्द ही लगे पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। गम्भीर स्थिति में लॉकडाउन का भी ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। अतः स्थिति गंभीर हो सकती है। विगत दिनों एनएमसीएच पटना के 80 से ज़्यादा डॉक्टर इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसके चलते राज्य में एमबीबीएस की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।