विद्यालयों में टीकाकरण का हुआ शुभारंभ
रोहिड़ा (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोहिड़ा की टीमों ने शहर के सरकारी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के टीकाकरण की शुरुआत की। उक्त अभियान के तहत चिकित्सा विभाग कुसुमा कथा एव प्रियंका (ANM) ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटेरा में छात्र, छात्राओं को कोविड टीकाकरण करवाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामलाल, स्काउटर
रमेश लाल दहिया ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सभी छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगवा कर संपन्न किया।