ओमिक्रोन से बचाव हेतु निकली जन जागृति रैली
सिरोही (राजस्थान): संवाददाता रणजीत जीनगर: नगर परिषद सिरोही के आव्हान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने जन जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा ओमसिंह राजपुरोहित जिला परियोजना अधिकारी डीपीओ (नगर परिषद सिरोही) ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली मुख्य रूप से वैद्यनाथ कोलोनी, माली समाज रोड, बस स्टैंड, नगर परिषद, जेल रोड से होते हुए बालिका विद्यालय तक संदेश देकर नारे लगाते हुये निकाली गई। रैली को सम्बोधित करते हुए राव ने कहा कि नियमित मास्क लगाने वाले, दो गज दूरी रखने वाले, बार-बार हाथ धोने वाले, वेक्सीनेशन कराने वाले, सतर्क, सजग व सरकार की गाइड लाइन मानने वाले कोरोना से बच गए। जिन्होंने कोरोना को हल्के में लिया, वे लोग रोगी बने तथा कुछ रोगी काल कवलित भी हुये। हमें चिन्ता नहीं चिन्तन करना है। सतर्क व सजग रहना है। कार्यक्रम को व्याख्याता अनिता चव्हाण, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल, गाइडर इन्द्रा खत्री तथा एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के हनुमान शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक डीपीएम नगर परिषद सिरोही, हरीश गोस्वामी सामुदायिक संगठन नगर परिषद सिरोही, जया दुने, भगवत सिंह देवड़ा, देवीलाल, दिनेश कुमार सुथार आदि उपस्थित रहे।