माँझी में ग्राम सभा का आयोजन प्रारम्भ
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नए वर्ष में ग्राम सभा आयोजित कर योजनाओं का चयन करने को लेकर शुरू हुआ ग्राम सभा। मंगलवार को मरहा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मुन्ना साह अपने वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में मरहा पंचायत के पंचायत भवन पर ग्राम सभा आयोजित कर अनेको योजनाओं को पारित किया। उक्त ग्राम सभा में पंचायत अंतर्गत योजनाओं को विकास के आधार पर प्राथमिकता देकर चयन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास पर चर्चा की गई। साथ ही में ग्रामसभा में वार्षिक कार्य योजना को तैयार करने की समीक्षा भी की गई। ग्राम सभा में पंचायत सचिव शिव जी प्रसाद, आवास सहायक अतिलेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।