स्थानीय चौकीदार को शराब कारोबारी के साथ सांठ-गांठ पाये जाने पर किया गया गिरफ्तार
सारण (बिहार) : संवाददाता वीरेश सिंह: सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सारण जिलान्तर्गत पिछले दो-तीन दिनों से मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत कुछ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यू होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना के पश्चात एक विशेष टीम गठित कर मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत सघन छापामारी की गई। उक्त विशेष टीम के द्वारा सूचना संकलन कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया तथा मकेर थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब, स्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने हेतु कई प्रकार के रसायन और उपकरण आदि बरामद किया गया। इस प्रकार इतने सहज दृश्यमान स्थल पर अवस्थित दो कमरे के दुकाननुमा घर से देशी और विदेशी शराब एवं स्प्रीट से मिलावटी शराब बनाना एवं बिक्री किया जाना स्थानीय थानाध्यक्ष एवं स्थानीय चौकीदार द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण का परिचायक है।
अतः इसके आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु0अ0नि0 राजेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं ग्राम जगदीशपुर (जनता बाजार ) के चौकीदार 3/5 गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव दिनांक- 20.01.22 से निलंबित कर दिया गया है एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही साथ स्थानीय चौकीदार की शराब कारोबारी के साथ सांठ-गांठ पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
इस घटनाक्रम के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को गहराई से जॉच कर प्रतिवेदन की मांग की गई है। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगे विभागीय तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुनः उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी का अवैध खनन कारोबारी, शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उस सम्बंध में प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को यथाशीघ्र करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेंजे ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध आगे अनुशासनिक/विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें। सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।