सारण: चार वर्षों का परवान चढ़ा प्रेम, शिव मंदिर में हुई शादी
मसरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह: सारण जिले के मशरक थाना से सटे उत्तर शिव मंदिर के प्रांगण में प्रेमी युगल जोड़ी का शुभ विवाह परिवार वालों की मर्जी से कराया गया। बताया जाता है कि लड़का एवं लड़की का प्रेम रामलीला 4 वर्षों से परवान पर था। इस बीच कई बार दोनों परिवार वालों के बीच झगड़ा-झंझट भी हुआ,लेकिन दोनों के प्यार के जिद के आगे परिवार वालों एवं समाज के लोगों को झुकना ही पड़ा। अन्त में दोनों परिवार वालों के द्वारा मसरक थाना में एक सहमति पत्र लिखकर दिया गया। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा सहमति देते हुए स्थानीय मसरक शिव मंदिर के प्रांगण में शिव मंदिर के पुजारी टूना बाबा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रेमी युगल जोड़ी का विवाह कराया गया।