ग्रामीण सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्की : विधायक केदारनाथ सिंह
ग्रामीण सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्की : विधायक केदारनाथ सिंह
ग्रामीण सड़क के किया गया उद्घाटन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के जजौली और डुमर्सन गांव में ग्रामीण सड़क निर्माण का उद्घाटन विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली पीएमजीएसवाई सड़क का उद्घाटन होने के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी खुश दिखे। उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, डुमर्सन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप प्रमुख साहब हुसैन उर्फ टुनटुन, जजौली पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह एवं तारकेश्वर सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस क्रम में जजौली और दुर्गावाली पंचायत के सीमा पर जाने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया। वहीं डुमर्सन नहर से तेली टोला का लगभग 1 किलोमीटर पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया।उक्त मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत क्षेत्र में पक्की सड़क से वंचित सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। कोशिश है कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य शाखा के सड़क से जोड दिया जाए।