गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होगा आनलाईन कवि सम्मेलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होगा आनलाईन कवि सम्मेलन
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय अपने हिन्दी साहित्य के लिए जाना जाता है इसी क्रम में हिन्दी साहित्य के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित एक आनलाइन कवि सम्मेलन कराया जाएगा।इस कवि सम्मेलन में कुल दस महाविद्यालय के दस कवि आमंत्रित किए गए हैं, जो कि अपने अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कवि सम्मेलन का आयोजन 26 जनवरी को 3 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम गुगल मीट के माध्यम से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संजीव कुमार मुकेश होंगे व अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रीय कवि संगम बिहार के अध्यक्ष श्री प्रभाकर राय साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि व लेखक आदित्य रहबर साथ ही साथ अविरल अभिलाष व स्वर्णिम आदित्य जैसे युवा साहित्यकार भी शामिल होंगे।इस कार्यक्रम का संयोजन व संचालन करेंगे युवा कवि व लेखक आलोक रंजन। इस कार्यक्रम में युवा कवि अपने काव्य का पाठ करेंगे। प्रायोजक व सहयोगी के तौर पर राष्ट्रीय कवि संगम, दि ग्राम टुडे समाचार पत्र, जगत दर्शन न्यूज़, पीसफुल राइटर्स इंटरनेशनल, अनवाइस मिडिया काव्यपिडिया आदि शामिल रहेंगे। प्रतिभाशाली महाविद्यालय के रुप में हिन्दू महाविद्यालय, हंसराज महाविद्यालय, किरोड़ीमल महाविद्यालय, श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, गार्गी महाविद्यालय, शिवाजी महाविद्यालय, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमन, दयाल सिंह महाविद्यालय (प्रात:), शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय।यह कार्यक्रम कई मिडिया चैनलों पर भी लाइव रहेगा। मुख्य अतिथि संजीव कुमार मुकेश जी ने कार्यक्रम सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दिए।