जगत दर्शन न्यूज़: BREAKING NEWS
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी देवमनी द्वारा शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति तथा बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता की जांच की। बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियो का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। सेविका व सहायिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि कुपोष्णमुक्त समाज निर्माण के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्र का संचालन किया जाए। साथ ही गुणवक्तापूर्ण पोषाहार व केंद्र पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किया। पुनः उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र की शिकायत मिलने पर सम्बंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों की ग्रोथ मोनिटरिंग, टिकाकरण, अन्नप्राशन, गोदभराई, टीएचआर, बच्चों की उपस्थिति आदि काम विभाग द्वारा मुहैया कराई गई मोबाइल से पोषण ट्रैकर में करने और पी.एम.एम.भी.वाई व कन्या उत्थान से सम्बंधित लाभार्थियों का आवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। कई केंद्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाने की जानकारी उन्होंने दी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी मौजूद थी।