शिक्षकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन- पंकज कुमार सिंह
शिक्षकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन- पंकज कुमार सिंह
सुपौल (बिहार): अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले त्रिवेणीगंज के शिक्षक सुरेश यादव से आइ सी यू सुपौल में मिलने पहुंचे बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासन से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की घटना पुलिस-प्रशासन के नकारापन को दर्शाता है।कहा कि अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया, तो मजबूर होकर आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वही परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पुरा शिक्षक समुदाय साथ खड़ा है।चाहे ब्लड की आवश्यकता हो या अन्य चीजों के, हम सब साथ खड़े है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील किया है कि जिन्दगी और मौत से जूझ रहे सुरेश जी के स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें
इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के साथ जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, टी इ टी शिक्षक अमित कुमार, रामशरण मंडल आदि मौजूद थे।