जगत दर्शन न्यूज़
सरपंच प्रेमचंद साह ने संविधान की रक्षा हेतु किया झंडारोहण
माँझी(बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ग्राम पंचायत राज ताजपुर के सरपंच प्रेमचंद साह ने आज माँझी प्रखण्ड के फुलवरिया गांव में अपने आवास पर 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की रक्षा हेतु किया झंडारोहण। इस क्रम में सरपंच प्रेमचंद साह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में हर समुदाय को न्याय मिलेगा। मैं कभी भी एकतरफा निर्णय नही दूंगा। जनता मुझे जिस लायक समझ कर मुझे चुनी है मैं उस पर खड़ा उतारूंगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरजेडी के सारण जिले उपाध्यक्ष विजय सिंह, उप सरपंच अवध बिहारी शर्मा, पंच धूपेंद्र साह, राज शर्मा, कमला देवी, निर्मला देवी, नैमुल खातून सहित अन्य पांचों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।