जगत दर्शन न्यूज़
झंडारोहण के पश्चात युवाओं को वितरित किए गए टी शर्ट
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के युवा शक्ति घोरहट के तरफ से आज 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भैरो बाबा पोखरा पर झंडा फहराया गया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा सैनिक का तैयारी करने वाले लगभग 5 दर्जन युवाओं को टीशर्ट देकर सम्मानित कर संस्था के संस्थापक सह बीडीसी प्यारे अंगद ने उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. अजय प्रसाद, अरबिंद भारती, अवध यादव, संत साह, काशी नाथ यादव, जनक पंडित, लछुमन मांझी, सुनील पांडेय, भगवान बिन, मुन्ना मिश्रा, पंकज पंडित, राजेश प्रसाद, आदि गणमान्य लोगों के साथ प्रखंड के करीब सैकड़ों युवा मौजूद थे। के लड़के मौजूद रहे।