दिल्ली विश्वविद्यालय के कवियों ने जीता श्रोताओं का दिल
दिल्ली विश्वविद्यालय के कवियों ने जीता श्रोताओं का दिल
दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी साहित्य के छात्रों द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कुल दस महाविद्यालयों से श्रेष्ठ कवियों ने भाग लिया। कवियों ने बहुत ही सुंदर एवं सारगर्भित कविताएं पढ़ी जिसकी मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष व सारे श्रोता लोगों ने मिलकर हौसला अफजाई किया। इस कार्यक्रम का संचालन व संयोजन कवि आलोक रंजन ने किया। साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय कवि संजीव मुकेश जी ने अपना व्याख्यान दिया तत्पश्चात श्रोताओं को कविता सुनने का अवसर मिला। अर्थात कवियों के काव्य पठन का सिलसिला जारी हुआ।
ऋषव द्विवेदी,हिन्दू महाविद्यालय नितेश कुमार पाण्डेय (हंसराज महाविद्यालय), नितिन कुमार (किरोड़ीमल महाविद्यालय), महबूब (श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय), साक्षी (लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमन), मुबश्शरा महफ़ूज़ (दयाल सिंह महाविद्यालय), आशुतोष सिंह (शिवाजी महाविद्यालय), दिव्याक्षी (गार्गी महाविद्यालय), प्रियंका यादव (कॉलेज ऑफ वोकेशनल), स्टडीजचन्द्रशेखर (शहीद भगत सिंह महाविद्यालय) जैसे क्रमशः धीरे-धीरे कवि आते गए और एक से बढ़कर एक कविता सुनाते गए। उसके पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभाकर राय ने अपना वक्तव्य और आशीर्वाद दिया। फिर कवि लोग भी जुड़े और अपने का कविताओं से श्रोताओं का दिल जीता।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा साहित्यकार अविरल अभिलाष और आदित्य रहबर तथा स्वर्णिम आदित्य अपने विचारों को प्रस्तुत किए, साथ ही आशीर्वाद भी दिए। आदित्य रहबर और अविरल अभिलाष जैसे युवा साहित्यकारों ने अपने पंक्तियों से भी अपने विचार को भी रखा।