'झंडा ऊंचा रहे हमारा' की जयघोष से गुंजायमान हुआ एकमा,
ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस पर चला झंडोत्तोलन का महापर्व
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकमा प्रखण्ड मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र में सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, प्रशासनिक कार्यालयों, जनप्रतिनिधियों के आवासों, बैंकों आदि पर झंडोत्तोलन का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' के गगनभेदी नारों से गुंजायमान होता रहा एकमा।
एकमा प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी ने झंडोत्तोलन किया एवं कहा कि यह हम भारतीयों के लिए यह गर्व का दिन है। राष्ट्र की एकता, सदभाव एवं भाई चारे की भावना को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है यह हमारा गणतंत्र दिवस। इस झंडोत्तोलन के अवसर पर बीडीओ डाँ सत्येन्द्र पराशर, अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, राजस्व अधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, उप प्रमुख शुभ नारायण यादव, मुखिया गण, बीबीसी सदस्य गण, सरपंचगण,पंच गण, कृषि सलाहकार अरूण कुमार सिंह, प्रखण्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, महिला व पुरूष पुलिस के जवान काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस का अभिवादन किया। इस अवसर पर एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, बीडीओ डांँ सत्येन्द्र परासर, अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा, राजस्व अधिकारी प्रियंका कुमारी, राजद नेता देव कुमार सिंह, कम्युनिस्ट नेता अरूण सिंह, थाना के पुलिस अधिकारी गण, जमादार चौकीदार, महिला व पुरूष पुलिस के जवान, स्थानीय लोग, गणमान्य व्यक्ति गण आदि उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन आज एकमा पशु चिकित्सालय कार्यालय पर पशु चिकित्सक डाँ सविता कुमारी ने किया। एकमा अंचल पुलिस कार्यालय पर पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने, नगर पंचायत एकमा बाजार कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, किसान भवन कार्यालय पर बीडीओ डांँ सत्येन्द्र परासर, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय परिसर में राजस्व अधिकारी प्रियंका कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इसी तरह ब्यापार मंडल, पीएच ईडी कार्यालय पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।अलख नारायण सिंह ऊंच विधालय परिसर में प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण भगवान यादव ने, एकमा विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया।