छपरा नियोजन इकाई की काउंसलिंग कल से
प्रखंड मुख्यालय पर 28 को होगी काउंसिलिंग
छपरा (बिहार): सारण में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत होने वाले प्रारंभिक पंचायत नियाजन के साथ-साथ नगर प्रारंभिक शिक्षकों की भी बहाली को लेकर नियोजन इकाई पूरी तरह से तैयार है । इस नियोजन में जहां प्रथम द्वितीय व तृतीय चक्र में नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है तथा जहां किसी भी कारण से काउंसलिंग रद्द कर दिया गया है वहां पर शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसिलिंग 17 जनवरी से प्रारंभ कर दी जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार ही काउंसलिंग की जाएगी। इसको लेकर नियोजन इकाई मेघा सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड अपलोड कर दिया गया है। काउंसिलिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी साथ साथ नियोजन को भी रद्द कर दिया जाएगा।
कहाँ किस दिन?