प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या की आशंका, शव की खोज में जुटी पुलिस
सारण: प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या की आशंका, शव की खोज में जुटी पुलिस
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बरवाघट बलुआ टोला गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में युवक को बंद घर मे निर्मम तरीके से लोहे की खोन्ति से हत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर मशरक थाना पुलिस व इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह एवं मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को खोज बिन करने में जुटी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस खोज नही पाई है। आशंका यह जताई जा रही है कि शव को कहीं दूसरे जगह छुपा दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक बलुआ गांव निवासी राजकुमार साह उर्फ मेघन साह के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह बताया जाता है जो बरवाघट बाजार पर जेनरल सह सृंगार स्टोर की दुकान चलाता है। मौके पर पहुंच कर पुलिस की टीम के द्वारा मृतक की खोज डॉग स्क्वायड से कराई जा रही है