क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में परसही ने महम्मदपुर को हराया
क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में परसही ने महम्मदपुर को हराया
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रविवार को मांझी के महम्मदपुर में क्रिकेट का एक फाइनल मैच आयोजित किया गया। उक्त मैच महम्मदपुर बनाम परसही की टीम के बीच खेला गया। मैच का विधिवत उद्घाटन महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र उपाध्याय ने किया। टॉस जीतकर परसही कि टीम ने पहले बैटिंग की, जिसमे सोलह ओवर में 154 रन बनाया। जबकि महम्मदपुर की टीम को 126 रन ही बना कर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच दीपक बाबा को तथा मैन ऑफ द सीरीज राकेश उपाध्याय को मिला। मौके पर महम्मदपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बिगन सिंह, पूर्व मुखिया हसनैन अंसारी, सुधाकर तिवारी, विकास उपाध्याय, जावेद अंसारी, संजीव गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, शोएब अख्तर, मुस्तफा अली, आदि मौजूद रहे। कमेंटेटर असरफ खान रहे, जबकि एम्पायरिंग बंटी सोनी एवम आनन्द कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल पांडेय ने किया।