गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: सोमवार से बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली को लेकर शुरू हो रही प्रक्रिया में प्रथम चरण के काउंसलिंग में नियोजन इकाइयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया तथा कहा कि यदि काउंसलिंग में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो संबंधित नियोजन इकाई और उससे संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
24 घंटे के अंदर अगर कार्रवाई कर जिला अधिकारी को सूचित सूचना नहीं करेंगे तो नियोजन को रद्द करके दोषियों पर कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार कब पास अनुशंसा भी किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के चयन में आरक्षण रोस्टर का पालन हर हाल में करना सुनिश्चित करें। चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र काउंसलिंग के अगले दिन एनआईसी के पोर्टल पर उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया कि कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन होना चाहिए। काउंसलिंग के लिए केंद्र में बड़े परिसर वाले जगहों का ही चुनाव करें।