प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महीने की 30 जनवरी को पीएम मोदी 'मन की बात' को संबोधित करेंगे। गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सुबह 11:30 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। बताते चलें कि मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार एवं मोबाइल एप पर भी कराया जाता है। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के इस कार्यक्रम के संस्करण के लिए सभी नागरिकों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस महीने की 30 तारीख को 2022 का मेरा पहला 'मन की बात' कार्यक्रम होगा। मुझे यकीन है कि आपके पास जीवन की प्रेरक कहानियों और विषयों के संदर्भ में साझा करने के लिए बहुत कुछ है। उन्हें @mygovindia या NaMo ऐप पर साझा करें। 1800-11-7800 पर डायल करके अपना संदेश रिकार्ड भी करें। बताते
चलें कि कार्यक्रम का पहला एपिसोड तीन अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। 26 दिसंबर को प्रसारित मन की बात के अपने आखिरी एपिसोड में, प्रधानमंत्री ने 'स्वच्छ भारत' पहल का पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहा था कि स्वच्छता का संकल्प अनुशासन, जागरूकता और समर्पण के साथ ही पूरा होगा।