मोटरसाइकिल चुरा रहे दो चोरों को लोगो ने सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा
चोरों के पास से एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद
पीटने के बाद लोगों ने की चोरों को पुलिस के हवाले
सिवान (बिहार) संवाददाता गुड्डू कुमार विद्यार्थी: सिसवन ओपी थाना अंतर्गत चैनपुर बाजार से आज रविवार की दोपहर अंबेडकर चौक स्थित दुकानों के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को दो चोर बड़ी ही चालाकी से चुरा रहे थे। इसी दौरान लोगों की नजर इन चोरों पर पड़ी। चोर मोटरसाइकिल को जैसे ही स्टार्ट कर ले कर भागना चाहे कि तब तक लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। देखते ही देखते हैं सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और चोरों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। तत्पश्चात इसकी सूचना तुरंत चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष को मिली।
इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पासवान ने दल बल के साथ अंबेडकर चौक पर पहुंचे दोनों चोरों को हिरासत में लिया, तत्पश्चात इनके पास से एक जिंदा कारतूस और एक बड़ी चाकू भी बरामद किया गया।
हालांकि एक चोर भागने में सफल हो गया, जिनके पास हथियार था। हालांकि पुलिस ने दोनों चोरों से पूछताछ शुरू कर दी हैै।
बता दे कि कई महीनों से मोटरसाइकिल चोर के कई गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आए दिन चौक चौराहों और बाजारों से मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है, लेकिन चोर बड़ी ही चालाकी से चोरी कर मोटरसाइकिल को लेकर भागने में सफल हो जाते हैं और पुलिस को सफलता नहीं मिलती है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार राकेश कुमार पासवान ने बताया कि फिलहाल चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक बड़ी चाकू व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। दोनों युवक सारण जिले के माझी थाना क्षेत्र के है। उनमें से एक बलुआ गांव निवासी श्री चितरंजन मिश्रा के पुत्र भानु प्रताप मिश्रा बताया जाता है जबकि दूसरा मटियार गांव निवासी जितेश पाठक है, जो अपने मामा के घर एकमा थाना के भोरोहोपुर निवासी संजय पांडे के घर रहता है। वही दोनों चोरों की गिरफ्तारी के बाद पूरे थाना परिसर में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी। दिन भर लोगों का चोरों को देखने के लिए तांता लगा रहा। वह चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि करीब 3 महीने के अंदर दर्जनभर मोटरसाइकिल लूटी जा चुकी हैI विभिन्न लूट कांड में पुलिस पूछताछ कर रही है।