जगत दर्शन न्यूज़ : BREAKING NEWS
![]() |
एकमा: छह नए मिले कोरोना संक्रमित मरीज
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 117 संदिग्ध बीमार मरीजों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना का जांच किया गया जिसमें एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के गंजपर गांव के दो व्यक्ति, एकमा बाजार का एक व्यक्ति तथा भजौना गांव के तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।
इन संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवा देकर अलग रहने, घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क जरूर पहनने, दूरी बनाकर रहने आदि आवश्यक निर्देश एवं हितायत देकर घर भेज दिया गया। साथ ही 55 मरीजों का आरटीपीआर भी किया गया। प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार एवं सर्वेश कुमार टुडू ने यह भी बताया कि शुक्रवार को केन्द्र में 1210 व्यक्तियों को कोरोना निरोधक टीका लगाया गया।