दूरगौली पंचायत के सामुदायिक भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दूरगौली पंचायत के सामुदायिक भवन के प्रांगण में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया निक्की देवी के द्वारा की गई तथा ग्राम सभा का मंच संचालन मुखिया प्रतीनिधि सतेंदर सिंह ने किया। बैठक में पंचायत सचिव कृष्णदेव राम, कार्यपालक सहायक तथा पंचायत के सभी नवनिर्वाचित प्रतीनिधि तथा गणमान्य लोगों तथा पंचायत के सभी ग्रामवासियों के समक्ष यह निर्णय लिया गया कि दूरगौली पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। विकास के क्षेत्र में अग्रसर होना है। बैठक में विकास संबंधित कार्यो की योजना भी बनाई गई। मुखिया प्रतीनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी काम के लिए कोई प्रतीनिधि व कर्मचारी पैसा की मांग करता है तो उसकी सूचना मेरे पास देने का प्रयास कीजियेगा। बिना लेन देन का काम दूरगौली पंचायत के सभी वार्डो में विकास किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सामाजसेवी पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, जयराम पांडेय शिक्षक, लालबहादुर सिंह, राम लखन सिंह, सरपंच प्रतीनिधि मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।