महिला के साथ ठगी, नोट के बदले थमाया कागज
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से रूपये की निकासी कर घर जा रही महिला से रास्ते में कागज का बण्डल थमा कर सात हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार हुई महिला की पहचान बनसोही गाँव निवासी अवधेश महतो की पत्नी राजन्ती देवी के रूप में हुई। मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने सास के श्राद्ध कर्म की क्रिया विधि के लिए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से सात हजार रुपये की निकासी कर घर जा रही थी कि ग्राहक सेवा केंद्र से 200 मीटर आगे जाने पर रास्ते मे बाइक सवार युवक ने महिला से कहा कि यह दो लाख रुपया का बण्डल है, जिसमें दो हजार का सब नोट है, अपना खुदरा पैसा हमें दीजिए और मैं इस बच्चें को छोड़ कर आता हूं, काफी इंतजार के बाद ठग युवक नही आया तो महिला अपने घर चली गई, और बण्डल खोल कर देखा तो केवल कागज का टुकड़ा था। बदहवास हालत में महिला के द्वारा बैंक परिसर में आकर खोजबीन की गयी। महिला द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात बताई गई।