सारण: ज्वेलर्स की में शर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर
राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के
मदारपुर बाजार पर ग्रामीण बैंक के बगल में अवस्थित माँ जवेलर्स
वर्तन भंडार की दुकान में गुरुवार की रात्रि में बिजली की शर्ट सर्किट
से लगी आग के फलस्वरूप दुकान में भारी संख्या में रखे समान एवं लगभग 4 लाख
रुपये की ज्वेलरी जलकर राख हो गई। दुकान संचालक रंजीत साह ने बताया कि
वे सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कटसा गांव के रहने वाले है। रोज की भांति दुकान
बंद कर शाम को घर चले गए। अचानक बगल के लोग रात्रि में फोन कर उन्हें जानकारी
दिए कि मेरे दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर देखा तो
दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की
लेकिन आग के विकराल रूप देख कर फायर बिग्रेड की सूचना दी गई। मौके पर फायर
बिग्रेड पहुंच कर 2 घटा मस्कत की तब जाकर बाद में आग पर काबू पाया गया।