लेजुआर में ग्राम सभा आयोजित
शराब से दूर रहने तथा कोरोना से बचने की दी गयी सलाह
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के लेजुआर पंचायत में मुखिया माधुरी देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बनवार के टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वितीय-वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य-योजनाओं समेत विकास-कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई लोगों ने राशन-कार्ड, पेंशन आदि नही मिलने की समस्या से मुखिया को अवगत कराया, जिस पर मुखिया माधुरी देवी व मुखिया प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता ने कहा कि धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विकास-योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी के पूर्ण सहयोग की जरूरत है। वहीं उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नही करने की अपील की। साथ हीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सजग रहने व मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों को सलाह दी। वहीं ग्राम सभा में पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, उप मुखिया, वार्ड सदस्य समेत विपिन सिंह, शम्भूनाथ सिंह, सुरेश सिंह, जगदीश सिंह, मिथिलेश सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उधर बलेसरा पंचायत की मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता कोहड़ा में आयोजित सभा में 2022-23 की जीपीडीपी से सम्बंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, पंचायत सचिव कृष्णा नंद तिवारी, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक व लेखपाल, उमेश कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे।