गोबरहीं : भैस की चोरी
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला के वकील यादव कल रात ठंड को लेकर अपने घर के अंदर सोये हुए थे। अचानक रात में अज्ञात चोरों ने उनकी एक भैंस खोल कर लें जाने में सफल रहे। वहीं वकील यादव ने जगत दर्शन न्यूज़ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि लगभग 30 हजार मूल्य की भैंस थी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दे दिया गया है। थाना प्रभारी विश्व मोहन राम ने पूछे जाने पर दूरभाष पर जानकारी दिया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल में शुरू कर दी गई है।