शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग रहेंगे बंद पर, विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे 50% शिक्षक
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: कोरोना के नए वेरिएंट से ग्रसित मरीजों का ग्राफ दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसको लेकर बिहार राज्य सरकार अलर्ट है। आज बिहार के शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के सभी कोचिंग संस्थान, उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय तत्काल प्रभाव से दिनांक 21 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। वहीं शिक्षकों को लेकर यह आदेश दिया गया है कि 50% उपस्थिति के साथ स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा उम्मीदों के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है कि धार्मिक स्थल बंद रहेंगे तथा सामूहिक कार्यक्रमों में निश्चित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे।
कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिएआम नागरिक अपने घरों पर रहें। मास्क लगा कर एवं 2 गज की दूरी बनाकर रखें, क्योंकि इसकी मुलाकात कहां हो जाए कोई नहीं जानता। अपने अपने परिवार का ख्याल रखते हुए सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।