इस मामले में लेकिन जो बातें सामने आई अब तक वह चौकाने वाली है। इस घटना को लेकर पुछताछ में प्रेमिका ने खुद ही अपने राज को खोल दिया। फिर प्रेमिका ने ही पुलिस को घटनास्थल पर भी ले गई। जानकारी के अनुसार मृतक की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उसने नदी के किनारे प्रेमी को अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से मार दिया। मारने के बाद उसने उसे दफना दिया है। पुनः इस लड़की ने खुलासा किया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और विवाद होने के बाद प्रेमिका अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवम को अपने साथ ले गई और यह कृत्य कर दी। उसी के बाद से युवक लापता था।
प्रेमिका ने पूरे मामले के बारे में बताया कि सबसे पहले हम तीनों ने शराब में नींद की मिलाई और उसे शिवम को पिला दी। जब वह बेहोश हो गया, तो उसका गला दुपट्टा से घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इसके बाद शव को छिपाने के लिए प्रेमिका ने अपने दोस्तों के मदद से गांव में रजबाह के पास शव को गड्ढे में गाड़ दिया। यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव का बताया जा रहा है, जहां 18 वर्षीय शिवम 3 जनवरी को शाम करीब 4 बजे के पास दोस्तों के साथ अपने प्रेमिका से मिलने गया था।
वहीं देर रात तक जब शिवम घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। अंत में मृतक के पिता ने आशंका जाहिर करते हुए दोस्तों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं इस मामले में पुलिस ने सुबह गांव वालों की मदद से शव को गड्ढे से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।