जगत दर्शन न्यूज
माँझी: कुष्ठ विकलांगता ग्रस्त को मिला आवासीय मकान
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बरेजा के बभनवलिया गांव में कुष्ठ विकलांगता ग्रस्त ग्रेड 2 के मरीज घनश्याम माझी के सुपुत्र अच्छेलाल माझी को डेमियन फाउंडेशन बिहार शाखा के सहयोग से आवासीय मकान प्रदत किया गया। माँझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने नव निर्मित मकान की चाभी लाभुक को सौंपते हुए बताया कि हम सभी का मूल उद्देश्य लाभुकों को जमीनी स्तर पर सुविधा प्रदान करना होना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कुष्ठ रोगियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का संदेश दिया था। इस अवसर पर अन्य चिकित्सकों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बी सी एम विवेक ब्याहुत, स्थानीय कुष्ठ रोग समन्यवक उदय शंकर श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मालूम हो कि डेमियन फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रकाश द्विवेदी अमूल्य महतो एवं वॉलिंटियर राहुल के सार्थक प्रयास से लाभुक घनश्याम माँझी का चयन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कुष्ठ रोग की दवा खा चुके कुष्ठ ग्रेड 2 रोगियों में किया गया था।