राष्ट्रीय शोषित समाज दल ने आरआरबी तथा एनटीपीसी के छात्रों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई को लेकर देशव्यापी छात्रों को आंदोलन के लिए आगे आने के लिए किया आह्वान

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरी ने आज मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि किसान मजदूर व मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले छात्र युवा शक्ति से मैं आह्वान करता हूं, कि वैश्विक महामारी का रूप धारण करते हुए, शिक्षित बेरोजगारों को कुचलने का जो संक्रमण काल चल रहा है, साथ ही साथ जो केंद्र और राज्यों के सरकारी वर्करों के साथ घटित हो रहा है, सरकारों के साथ-साथ अन्य सभी राजनीतिक दलों ने जो सौतेला व्यवहार हम सभी किसान मजदूर और मध्यवर्गीय परिवारों के साथ हुई है, छात्र युवा शक्ति के साथ बिहार में जो घटित हुई है, ये सब किसी भी सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उसे ताउम्र भूलने की कोशिश मात्र भी नहीं करेंगे और इस काम में इन संबंधित परिवारओं के साथ मानवता को जगजाहिर जीवित रखने के लिए सभी स्तर के परिवारों के छात्र युवा शक्ति को सबसे अगली पंक्ति में रखते हुए अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर चट्टानी एकता को बनाए रखना होगा। क्योंकि, आप सबों में ही वह ताकत है कि अच्छे से अच्छे परिवर्तन और विकल्प की आंधी की बयार बहा सके। जो मजबूत से मजबूत भ्रष्टाचारी दमनकारी और अराजकता पूर्ण सरकार रूपी पेड़ को एक ही झटके में उखाड़ फेंकने की ताकत रखती है। अंततोगत्वा यही कहूंगा कि भविष्य आपका था, वर्तमान में आपका ही है और भविष्य में आपका ही रहेगा। समय का चक्र आप सबों की ओर नजर जमाए हुए आप सबों की प्रतीक्षा कर रही है। अतः पहले की हुई गलतियों को फिर से दोबारा दोहराने की गलती से बचेंगे।