मशरक अंचल कार्यलय में नए एवं प्रतिभावान सहायक अंचलाधिकारी सह राजस्व अधिकारी के पद पर शेरेता श्री ने किया योगदान
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक अंचल में सहायक अंचलाधिकारी सह राजस्व अधिकारी के पद पर तेज तरार युवा महिला अधिकारी के रूप में शनिवार को श्वेता श्री ने योगदान किया। ये मूल निवासी पटना की है। ये इस पद पर योगदान करने के पहले उस्मानिया विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने मशरक अंचल कार्यलय में योगदान दिया। श्वेता श्री ने जगत दर्शन न्यूज़ से बातचीत के क्रम में बताया कि सारण जिला का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां काम करने का अवसर मिलना शौभाग्य की बात है। अब मशरक कार्यालय में जो भी समस्याएं है, खास कर जमीन संबंधित मामले, सामाजिक सुरक्षा मामले, प्रमाण पत्र मामले, इन सभी मामलों का त्वरित निदान करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी कानून को सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। योगदान के बाद कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आनेवाला नया साल सभी के लिए खुशहाली के साथ सफलता दायक हो। इसके लिए मशरक अंचल के सभी कर्मचारियों एवं मशरक वासियों को हार्दिक शुभकामनाए दी।