मशरक एस एच 73 बंसोही के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,दो घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव के पास एस एच 73 सिवान सितलपुर मशरक मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गश्तीदल में पहुँचे जमदार बिपिन कुमार ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सी एच सी मशरक में भर्ती कराया तत्पश्चात परिजनों को घटना की सूचना दी। इलाजरत घायलों की पहचान हरि मोड़ निवासी 36 वर्षीय हरेंद्र बैठा और 26 वर्षीय दीपक बैठा के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ने घायलो का प्राथमिक उपचार किया। घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लोग बाइक से सिवान के तरफ से मशरक आ रहे थे कि अचानक मशरक की तरफ से सिवान जा रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे दोनों लोग घायल हो गए।