मशरक में अवैध ढंग से ताड़ी बेचने वालों ने किया सड़क को घंटो जाम
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच 73 पर बहरौली गांव के निकट शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग के टीम ने ताड़ी बेचने वालेे जगह से सटे दूसरे जगह बेचने की हिदायत दी, जिसमें कुछ ताड़ी नस्ट हो गई। जिससे गुस्साए ताड़ी विक्रेताओं ने एस एच 73 मार्ग पर उतरकर हंगामा करने लगे जिसके परिणामस्वरूप एस एच 73 पर घंटो जाम हो गया। लगभग आधे दर्जन ताड़ी विक्रेताओं के पक्ष में बाजार के नजदीक महादलित बस्ती वाले लोग भी मशरक सिवान शीतलपुर मार्ग को अवरूद्ध कर आवागमन बाधित कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंची। बस्ती वालों ने बताया कि सरकार ने ताड़ी बेचने पर पाबंदी नहीं लगाई है, जिसकी बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते है। इसे तथाकथित पुलिस वालों ने रोजी रोटी छीनने का काम किया है।
सड़क पर आवागमन चालू कराने के लिए मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बहारौली मुखिया अजित सिंह के साथ पहुंचे प्रबुद्ध लोगो ने समझा बुझाकर देर शाम तक आवागमन चालू कराया। वहीं बहारौली मुखिया ने ताड़ी नस्ट होने का भरपाया करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने नियमानुसार सड़क के किनारे ताड़ी नहीं बेचने की हिदायत दी। थाना पुलिस ने कहा की भीड़भाड़, मंदिर मस्जिद तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशा का समान बेचना गैरकानूनी है।