बरेजा पंचायत के प्रधान मंत्री आवास योजना में धांधली : निरंजन सिंह
माँझी (बिहार) : सारण जिले के जदयू नेता सह महराजगंज लोकसभा के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रभारी निरंजन सिंह ने उपविकास आयुक्त, जिला पदाधिकारी तथा ग्रामीण विकास मंत्री को लिखा पत्र तथा लगाई न्याय की गुहार। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत राज बरेजा में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली हुई है। पक्के मकान वालों को इस योजना के सूची में संलग्न रखा गया है। जो वास्तविक लाभार्थी है, उनका नाम सूची में से हटा दिया गया है। अतः महाशय से निवेदन है कि जिला स्तरीय कमेटी बनाकर ग्राम पंचायत राज बरेजा की उक्त सूची की जांच कराई जाए। जो उस लायक है उन्हें ही आवास दिया जाए। साथ ही साथ पक्के मकान वालों का नाम सूची से यथाशीघ्र हटा लिया जाए। तत्पश्चात पैसा उनके खाते में डाला जाए।
इस क्रम में निरंजन सिंह ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि इस पर त्वरित कार्रवाई हेतु किसी को भी बक्सा नही जाएगा। गरीब जनता का हक अमीर कैसे उठा सकते है!