सारण: आपसी मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के बंगरा पश्चिम टोला गाँव में गुरुवार को सुबह दो पड़ोसियों के बीच जबरदस्त मारपीट होने की सूचना प्राप्त है। इस घटना के बारे में फिलहाल यही बताया जाता है कि शम्भूनाथ तिवारी के 33 वर्षीय पुत्र राजन तिवारी अपने घर से छपरा जा रहे थे कि अचानक उपेंद्र तिवारी विकेश तिवारी, राकेश तिवारी तारकेस्वर तिवारी ने उन पर हमला बोल कर फरसा, लाठी डंडा से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। दूसरे पक्ष का बयान अभी नही मिल पाया है। फिलहाल घायलावस्था में राजन तिवारी को मौके पर पहुंचे बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतीनिधि चंद्रशेखर सिंह, उप मूखिया शिवकुमार यादव तथा अन्य लोगो के सहयोग से अपने गाड़ी पर लादकर सामुदायिक केंद मशरक में भर्ती कराया गया, जहाँ डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सर पर लगे गहरे जख्म के वजह से, स्थिति को गंभीर देखते हुए, छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौके पर थाना पुलिस जमदार ओमप्रकाश यादव तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल किया। इस मामले में घायल ने बताया कि थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस दूसरे पक्ष की भी जांच पड़ताल कर रही है। घायल को छपरा भेजवाने में मुखिया प्रतीनिधि चंद्रशेखर सिंह व उप मुखिया शिव कुमार यादव ने मदद किया।