बाईक ने मारी बच्ची को टक्कर, छपरा रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक चैनपुर गांव की एक बच्ची को खेलने के दौरान एक बाईक ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। बच्ची को घायलावस्था में परिजनों के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अशोक महतो की 8 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई। घटना में घायल के परिजनों ने बताया कि बच्ची राम बाग नहर पर खेल रही थी कि एक बाईक सवार टक्कर मार कर फरार हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।