श्री महायज्ञ देवी पूजा की सफलता को लेकर बैठक आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के बारोपुर गांव में मां भागवती स्थान पर 20 फरवरी से आयोजित 8 दिवसीय श्री महायज्ञ की सफलता को लेकर लोगों ने आज बैठक कर संकल्प लिया। महायज्ञ की व्यापक तैयारी को लेकर मां भागवती जी के प्रांगण में कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीणों की बैठक में आचार्य धीरज तिवारी राजू बाबा ने मंत्रोचारण के बाद विधिवत 20 फरवरी से शुभारंभ करने का दिन निश्चित किया, जिसका समापन 28 फरवरी को हवन के पश्चात होगा। महायज्ञ की संयोजक झूलन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 फरवरी से बारोपुर भागवती स्थान पर आयोजित 8 दिवसीय श्री महायज्ञ को सफल बनाएंगे। उक्त महायज्ञ की तैयारी एवं व्यापक सफलता के लिए एक कार्यकारणी समिति का भी गठन किया गया। तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आयोजित श्री महायज्ञ देवी एवं शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में शत प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। बैठक में लोगो को जानकारी दी गई कि मंगल शोभा कलश यात्रा में 21 सौ कन्याओं को भाग लेने के लिए निर्धारित लक्ष्य है। अभी तक 1000 हजार का नाम दर्ज हो चुका है। उक्त मौके पर संचालक झूलन सिंह एवम रवि सिंह सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।