हरे रामा हरे कृष्णा की धुन से वातावरण हुआ भक्तिमय
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा जिले माँझी प्रखण्ड के चंदउपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सोमवार को नगर भ्रमण के साथ आज सोमवार से प्रारम्भ हो गया। इस आठ दिवसीय महायज्ञ में प्रसिद्ध कथावाचक श्रीमद राधा गोविन्द दास के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन करेंगे श्रद्धालु भक्त गण। आज प्रातः काल में आयोजित नगर भ्रमण में उमड़े पड़े श्रद्धालु। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन से वातावरण हुआ भक्तिमय। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दो सत्रों में होगा कथावाचन। दस जनवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा यज्ञ का समापन।