एकमा बाजार के लोगों ने नाले की सफाई के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव : नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 12 के लोगों ने विधायक श्रीकांत यादव को ज्ञापन सौपकर नाले की सफाई कराने की मांग की है। बताया जाता है कि नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी, लापरवाही व निष्क्रियता के चलते एकमा बाजार के सोनार पट्टी मुहल्ले के सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया है, जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो जाने से महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है।
शिकायत किये जाने के बावजूद भी नगर पंचायत एकमा बाजार नाले की सफाई कराने के प्रति उदासीन व लापरवाह है। वार्ड के 12 के निवासी रवि महतो, अब्दुल गफ्फार, मंकेश्वर प्रसाद, जितेन्द्र साह, मनोज साह, इरशाद अहमद, राजेश साह, रिखी सिंह, विकास कुमार रस्तोगी, रतन रस्तोगी, राकेश गुप्ता, नौशाद अहमद व विजय गुप्ता ने बताया कि सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो जाने व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है। बताया जाता है कि विधायक श्रीकांत यादव ने आवागमन सुचारू करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से शीघ्र नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है।