सारण के युवक की असम में सडक दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के एक युवक की असम में बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों के रोने बिलखने से घर मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी सजिम कुरैसी का 35 वर्षीय पुत्र लालबाबू कुरैसी बताया गया है। स्थानीय मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुनु बाबू ने बताया कि लालबाबू कुरैसी असम में व्यवसाय कर परिवार चलाता था। वह बाइक से कहीं जा रहा था कि इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में लालबाबू कुरैसी का इलाज कराने के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ, जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लालबाबू कुरैसी के घर पर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रोते बिलखते बेहोश हो जा रही है।