अब15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को दिया गया कोरोना का टीका
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक में स्वास्थ विभाग के प्रभारी चिकित्सक डॉ. गोपाल कृष्ण के निर्देश पर स्वास्थ विभाग के कर्मी एनएम निशा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार, एनएम माधुरी देवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर शिव कुमार, एनएम आरती कुमारी, डाटा एंट्री ऑप्टेटर कुंदन कुमार साह ,एनएम पूनम देवी तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार के मौजूदगी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के प्रांगण में सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पूरे प्रखंड स्तर से प्रदेश स्तर तक सभी जगहों पर कोविड-19 का टीकाकरण आज से 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। वहीं आज सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रथम दिन टिका लेने पहुँचे सैकड़ो युवक एवम युवतियों ने प्रथम डोज लेकर खुशी जाहिर किया और दूसरों को लेने के लिये भी प्रेरित करने का काम किया।