स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा प्रेरक दिवस के रूप में ससमारोह आयोजित
छपरा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: ऑल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन की सारण जिला इकाई की ओर से अपने कार्यालय में आज स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती युवा प्रेरक दिवस के रूप में आयोजित की गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीपीआई के जिला मंत्री कॉमरेड रामबाबू सिंह ने कहा कि देश के युवाओं के लहू में बिना उबाल के क्रांतिकारी बदलाव आज के परिवेश में कतई संभव नहीं है।
एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी जी एक तपस्वी का जीवन जीये और दुनिया भर में यात्रा कर विभिन्न तरह के लोगों से मिलते रहे तथा अपनी विद्वत्तता का लोहा मनवाते रहे। स्वामी जी की जीवनी से हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव नेकहा कि स्वामी जी की यह जयंती युवाओं के मानसिक दृढ़ता को सफल बनाने के साथ साथ राष्ट्र निर्माण के लिए एक बड़ी लंबी लकीर खींचेगी।
जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि युवा जोश से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। स्वामी जी का जीवन युवाओं का प्रेरणा श्रोत होना ही चाहिए। इस अवसर पर अल्ताफ आलम, दीपू कुमार, शुभम बोस, रोहन कुमार, शिवम् कुमार, रितिक कुमार, रौनक आदि प्रमुख रूप से जयंती समारोह में शिरकत किए।