ठण्ड में अचानक बारीस से जन जीवन ठिठुरा
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: कड़ाके की ठण्ड के मौसम में मंगलवार की आधी रात से अचानक हो रही रिमझिम बारीस से बुधवार के दोपहर तक जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। चहल पहल वाले एकमा बाजार में आज दोपहर तक संन्नाटा पसरा रहा। रूक रूक कर हो रही रिमझिम बारीस एवं ठण्ड से जन जीवन तो बुरी तरह प्रभावित रहा ही, अस्त- ब्यस्त भी रहा। ब्लॉक रोड़, मांझी रोड, पचरूखिया रोड़, परसा रोड़ पर पानी का जमाव होने एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी व दिक्कत का सामना करना पड़ा। बारीस से माल मवेशियों को तो परेशानी हुई ही, गेहूं की बोआई करनेवाले किसानों को बोआई का काम भी बाधित हो गया। आलू की खेती करनेवाले इस वारिश से चिंतित हो उठे हैं, क्योंकि आलू के खेत में पानी लग गया है और झुलसा रोग के प्रकोप के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। लहलहाते सरस़ो के पौधों पर विभिन्न तरह के कीटाणुओं के प्रकोप की पूरी संभावना किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें फैला दिया है, यह आज का कडाके की ठण्ड के बीच अचानक रिमझिम बारीस।